28 July-3 Aug : शनि-शुक्र का पंचरंगा खेल, 5 राशियों की चमकेगी किस्मत

आइए जानें आपकी राशि के अनुसार क्या कहता है सितारों का इशारा। पं. भगतराम ज्योतिषाचार्य द्वारा प्रस्तुत। मेष राशि: जोश और जुनून का धमाका सप्ताह की शुरुआत ही नई ऊर्जा से होगी। ऑफिस में आपकी लीडरशिप चमकेगी और प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी मिलेगी। सिरदर्द या नींद की कमी से थोड़ा अलर्ट रहें। पुराने दोस्त अचानक मिल सकते हैं — चाय तैयार रखिए! वृषभ राशि: धैर्य ही असली दौलत है थोड़ा धीमा चलिए जनाब! जल्दबाज़ी से फैसले लेने पर नुकसान हो सकता है। आय के नए रास्ते खुलेंगे, लेकिन खर्च भी…

Read More