IGRS Report में बाज़ी मारी बलरामपुर-श्रावस्ती ने- काम की दिखी रफ्तार

अगस्त 2025 की IGRS रिपोर्ट के मुताबिक बलरामपुर और श्रावस्ती दोनों ने 137 अंक हासिल कर संयुक्त रूप से पहला स्थान पाया है। यह अंक मानक पूर्णांक 140 में से हैं। यह दर्शाता है कि इन जिलों में शिकायत निवारण, विकास कार्यों की मॉनिटरिंग और प्रशासनिक दक्षता में जबरदस्त सुधार हुआ है। DM श्रावस्ती अजय कुमार द्विवेदी और DM बलरामपुर पवन अग्रवाल के नेतृत्व में जिलों ने प्रशासनिक कसौटियों पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। दूसरे और तीसरे स्थान पर कौन रहा? शाहजहांपुर ने 134 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल…

Read More