महा-मिशमैच! 8 सीटों पर दो-दो योद्धा, जनता बोले – अब किसको वोट दें?

बिहार चुनाव 2025 में महागठबंधन का हाल ऐसा हो गया है जैसे किसी बैंड पार्टी में दो दूल्हे आ जाएं। जहां NDA एकजुटता का ढोल बजा रही है, वहीं महागठबंधन की बैंडबाजा बारात में तालमेल की जगह तालमेल्ला बज रहा है। सूत्रों की मानें तो गठबंधन के अंदर के दल अब अपनी-अपनी सीटों पर अपने-अपने ‘हीरो’ उतार रहे हैं। गठबंधन का मतलब अब सिर्फ तस्वीर में साथ और मैदान में मुकाबला! इन 8 सीटों पर मचा घमासान – दो-दो योद्धा, एक ही रणभूमि सीट पार्टी 1 का उम्मीदवार पार्टी 2…

Read More