यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की अब कूटनीति की शतरंज में अगला मोहरा बनना चाहते हैं। ट्रंप और पुतिन की प्रस्तावित बुडापेस्ट बैठक को लेकर उन्होंने कहा है — “अगर मुझे बुलाया गया, तो ज़रूर शामिल होऊंगा।” इस बयान को समझा जाए तो मतलब ये है कि, “बैठक में शामिल होने की शर्त है — मुझे बुलाया भी जाए, और मेरी बात सुनी भी जाए!” Trump-Putin की टेलीफोनिक बातचीत और ‘Budapest Calling’ गुरुवार को ट्रंप और पुतिन के बीच हुई फोन बातचीत के बाद खबर आई कि दोनों जल्द ही हंगरी…
Read More