मध्य प्रदेश सरकार ने वाहनों की सुरक्षा और पहचान को लेकर कमर कस ली है। HSRP (High Security Registration Plate) अब कोई ऑप्शन नहीं, सरकार की सख्ती में बदल चुका है। राज्य के परिवहन विभाग ने पूरे प्रदेश में तीन महीने का अल्टीमेटम देते हुए कहा, “अगर नंबर प्लेट नहीं तो, RC, फिटनेस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट सब रुक जाएगा। गाड़ी सिर्फ खड़ी रहेगी, चलेगी नहीं!” डेडलाइन तय: 3 महीने में सभी वाहनों पर लगे HSRP 1 अप्रैल 2019 के बाद पंजीकृत वाहनों पर HSRP लगाना अनिवार्य था। अब पुराने वाहनों…
Read More