अयोध्या में दशहरे के लिए 240 फीट ऊँचा रावण और 190 फीट के मेघनाद-कुंभकर्ण बनाए गए थे। कारीगरों ने महीनों की मेहनत से इन पुतलों को तैयार किया। लेकिन जैसे ही पुतलों को जलाने का समय करीब आया… प्रशासन ने सुरक्षा की ‘लक्ष्मण रेखा’ खींच दी। पुलिस का तर्क: “Permission नहीं ली, तो पुतले नहीं जले” सर्किल ऑफिसर देवेश चतुर्वेदी के मुताबिक़: “आयोजकों ने पूर्व अनुमति नहीं ली थी, और यह कार्यक्रम पारंपरिक भी नहीं है। ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए बैन लगाया गया है।” मतलब रावण के पास…
Read More