भरत मिलाप में बीन-भांगड़ा और सिगरेट ने उड़ाई श्रद्धा की धूल

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के कस्बा छाता में आयोजित भरत मिलाप शोभा यात्रा का पावन मंच, इस बार श्रद्धा से ज़्यादा शर्मिंदगी का केंद्र बन गया। राम के नाम पर नागिन डांस! भरत मिलाप के मंच पर जब डांसरों ने सिगरेट के कश लेते हुए फिल्मी गानों पर “शीला की जवानी” मोड में डांस शुरू किया, तो भक्ति रस में डूबे श्रद्धालु हक्का-बक्का रह गए। संगीत देने आया था “नागिन बैंड बीन भांगड़ा पार्टी” लेकिन उन्होंने ‘बीन’ बजाने की जगह भक्ति का बैलेंस बिगाड़ दिया। कोषाध्यक्ष भी रंग में…

Read More