दादा–ताई मिले, मुस्कानें बंटी! क्या पवार परिवार में खत्म हुई महा-जंग?

महाराष्ट्र की राजनीति में शनिवार को एक ऐसी तस्वीर वायरल हुई, जिसने दिल्ली से मुंबई तक सियासी गलियारों में हलचल मचा दी। पिछले दो साल से चर्चा में रही पवार परिवार की “महा-जंग” के बाद पहली बार— अजीत पवार-सुप्रिया सुले एक ही मंच पर, मुस्कुराते हुए, हाथ मिलाते नजर आए। जुलाई 2023 में शरद पवार से अलग राह पकड़ने के बाद यह पहला मौका है, जब ‘दादा’ और ‘ताई’ किसी आधिकारिक कार्यक्रम में साथ दिखे।अब सवाल यही है— यह सिर्फ चुनावी मजबूरी है या सत्ता की बड़ी पटकथा? पुणे की…

Read More