ऑपरेशन ब्लू स्टार था गलती, इंदिरा गांधी ने चुकाई जान से कीमत- चिदंबरम

हिमाचल के ठंडे मौसम में चिदंबरम ने गर्मी फैला दी। खुशवंत सिंह लिटरेचर फेस्टिवल में पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि ऑपरेशन ब्लू स्टार एक ‘ऐतिहासिक गलती’ थी। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने इसकी कीमत जान देकर चुकाई, लेकिन सारा दोष उन्हीं पर डालना सही नहीं। मतलब, ये गलती थाली में सबके लिए सर्व की गई थी — सरकार, सेना, पुलिस और खुफिया एजेंसियां… सबने मिलकर बनाई ‘प्लेट ऑफ ब्लू स्टार’। #WATCH | Kasauli, Solan, HP: Former Home Minister and Congress leader P Chidambaram says, "… No disrespect…

Read More