रिव्यू : निकिता रॉय में भूत भी शर्माएं, सोनाक्षी का स्वैग छा जाए!

सोनाक्षी सिन्हा की नई पेशकश “निकिता रॉय” किसी आम मसाला फिल्म जैसी नहीं, ये भूत-प्रेतों और झूठे बाबाओं की दुनिया से निकलकर सीधे आपकी रीढ़ की हड्डी में सनसनी भरने आई है। और हां, इस बार डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठे हैं खुद उनके भाई – कुश एस सिन्हा। भाई साहब की पहली फिल्म है, लेकिन उन्होंने डराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कहानी में ट्विस्ट और बाबा की पोल खोल फिल्म की कहानी घुमावदार है, जैसे पुराने जमाने के ज़मीन के झगड़े। सोनाक्षी बनी हैं निकिता, जो एक खोजी…

Read More