जम्मू-कश्मीर: शोपियां में मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकवादी ढेर, सेना बोली – “बचे हों तो अब खुद ही आ जाओ”

13 मई की सुबह-सुबह जब आम लोग चाय की चुस्कियों में व्यस्त थे, तभी भारतीय सेना शोपियां ज़िले के केल्लर जंगलों में आतंक के पत्ते उखाड़ने में लगी थी। सेना ने बताया कि उन्हें खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकवादी इस इलाके में “पिकनिक” मनाने नहीं, बल्कि “प्लानिंग” करने आए हैं। इसके बाद राष्ट्रीय रायफल्स, पुलिस और CRPF ने मिलकर इलाके को घेर लिया। भारत-पाक संघर्ष: पाक ने मानी 11 सैनिकों की मौत, सच्चाई बताने में फिर ली सांस रोक के “फायरिंग में जवाब वही देता है जो बचना नहीं…

Read More