झांसी की वंदना चौधरी इंडिया ट्रेड फेयर में करेंगी कमाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “आत्मनिर्भर भारत” और सीएम योगी आदित्यनाथ की “ओडीओपी स्कीम” ने कई सपनों को हकीकत बनाया है — और झांसी की वंदना चौधरी इस बात का जीता-जागता सबूत हैं। कभी आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आने वाली वंदना, आज अपने सॉफ्ट टॉयज बिजनेस से न सिर्फ स्वरोज़गार कर रही हैं, बल्कि दूसरों को भी रोज़गार दे रही हैं। सुई, धागा और हिम्मत से शुरू हुआ बिजनेस वंदना ने साल 2021 में ODOP (One District One Product) योजना के तहत उद्योग विभाग से सॉफ्ट टॉयज बनाने का प्रशिक्षण…

Read More