बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की चुनावी पिच पर अभी ठीक से गेंद फेंकी भी नहीं गई थी कि एलजेपी-रामविलास (LJP-R) की प्रत्याशी सीमा सिंह ‘हिट विकेट’ हो गईं। नामांकन की स्क्रूटनी में चुनाव आयोग ने उनके दस्तावेज़ों में खामियां पाईं और पर्चा सीधा रद्द कर दिया। चुनाव आयोग ने साफ कहा — “डॉक्युमेंट्स क्लियर नहीं, तो बैटिंग नहीं।” एलजेपी-आर को लगा तगड़ा झटका एलजेपी (रामविलास) को NDA में 29 सीटें मिली थीं, लेकिन अब मढ़ौरा में नामांकन रद्द होने के बाद 28 पर ही संतोष करना होगा।सीमा सिंह पहली बार…
Read More