गोलियों से सन्नाटा! नाइजीरिया में गांव जला, लाशें गिरीं, सरकार नदारद

अफ्रीकी देश Nigeria के उत्तरी हिस्से में स्थित Niger State एक बार फिर हिंसा की आग में झुलस गया है। शनिवार शाम Kasuwan-Daji गांव पर सशस्त्र हमलावरों ने ऐसा हमला किया कि पूरा इलाका लाशों और आग के हवाले हो गया। पुलिस और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, इस हमले में कम से कम 30 ग्रामीणों की मौत हुई है, जबकि चर्च और गांव के लोगों का दावा है कि यह आंकड़ा 40 से ज्यादा हो सकता है। कई लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। तीन घंटे तक चला…

Read More