मुस्लिम युवाओं के लिए ओपन लैटर- आपके लिए आपको ही आगे आना होगा

धर्म को कभी भी सियासत का हथियार नहीं बनाना चाहिए — यह बात सब जानते हैं, जिसे न सिर्फ़ मुसलमानों को, बल्कि पूरे समाज को सुनना चाहिए। कट्टरपंथी लोग युवाओं की तन्हाई और दर्द का फ़ायदा उठाकर उन्हें ग़लत रास्ते पर मोड़ देते हैं। और इस जहर का इलाज सिर्फ़ सरकार के पास नहीं है — बल्कि मौलवी, बुद्धिजीवी, शिक्षक, और परिवार के बड़ों को मिलकर करना होगा। “बेचारगी नहीं, भागीदारी में है इज़्ज़त” “मुस्लिम युवाओं को अपनी ताक़त बेचारगी में नहीं, बल्कि समाज की भागीदारी में दिखानी चाहिए।” युवा…

Read More