ये दोस्ती, वो दुश्मनी! ग्लोबल खिचड़ी में पक रहे हैं पाकिस्तान के रिश्ते

दुनिया की राजनीति एक ऐसे बुफ़े की तरह बन गई है जिसमें कोई एक प्लेट में बिरयानी भी है, खिचड़ी भी, और पास्ता भी! और इस थाली का सबसे उलझा हुआ हिस्सा है — पाकिस्तान के रिश्तों की खिचड़ी। एक तरफ पाकिस्तान है जो ईरान से दोस्ती जताता है, दूसरी तरफ इज़राइल से नफ़रत करता है, जबकि अमेरिका इज़राइल का दोस्त और ईरान का दुश्मन है — और वही अमेरिका पाकिस्तान को भी कभी “माय बाप” कहा जाता है। फिर आता है चीन — पाकिस्तान का सबसे वफादार दोस्त —…

Read More