विश्व आर्थिक मंच, दावोस से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जिस “Board of Peace” का ऐलान किया, वह सुनने में किसी ग्लोबल फेयर-टेल जैसा लगा—जहां दशकों की नफ़रत खत्म होगी, खून-खराबा रुकेगा और दुनिया में स्थायी शांति आएगी।दुनिया, जो पहले ही थकी-हारी है, इस सपने पर यक़ीन करना चाहती है… लेकिन भरोसे से ज़्यादा यहां संदेह तेज़ है। शांति बोर्ड या ट्रंप-सेंट्रिक सिस्टम? लीक हुए ड्राफ्ट चार्टर के मुताबिक़, यह बोर्ड पूरी तरह ट्रंप के इर्द-गिर्द घूमता है। वह न सिर्फ़ इसके आजीवन चेयरमैन होंगे, बल्कि तय करेंगे कि कौन…
Read More