नोबेल का रास्ता या UN का शॉर्टकट? ट्रंप का नया ‘Board of Peace’

विश्व आर्थिक मंच, दावोस से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जिस “Board of Peace” का ऐलान किया, वह सुनने में किसी ग्लोबल फेयर-टेल जैसा लगा—जहां दशकों की नफ़रत खत्म होगी, खून-खराबा रुकेगा और दुनिया में स्थायी शांति आएगी।दुनिया, जो पहले ही थकी-हारी है, इस सपने पर यक़ीन करना चाहती है… लेकिन भरोसे से ज़्यादा यहां संदेह तेज़ है। शांति बोर्ड या ट्रंप-सेंट्रिक सिस्टम? लीक हुए ड्राफ्ट चार्टर के मुताबिक़, यह बोर्ड पूरी तरह ट्रंप के इर्द-गिर्द घूमता है। वह न सिर्फ़ इसके आजीवन चेयरमैन होंगे, बल्कि तय करेंगे कि कौन…

Read More