“मेघालय में ILP लागू करो” – शिलांग सांसद की पीएम से अपील

शिलांग के सांसद रिकी एंड्रयू जोन्स सिंगकोन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा है कि मेघालय में इनर लाइन परमिट (ILP) नियमों को तत्काल लागू किया जाए। उन्होंने यह बात अवैध प्रवासन, सीमा सुरक्षा की खामियां, और जनजातीय पहचान पर खतरे को लेकर गहराते संकट के चलते उठाई है। ज्ञापन में क्या-क्या कहा सिंगकोन ने? वॉयस ऑफ द पीपल पार्टी के सांसद सिंगकोन ने एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने प्रमुख चिंताओं को सामने रखा: जनसंख्या दबाव से आदिवासी पहचान और भूमि अधिकार खतरे में बांग्लादेशी सीमा…

Read More