Zelensky: ट्रंप-पुतिन से होगी मुलाक़ात तो… हम भी तैयार हैं, बशर्ते बुलावा आए

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की अब कूटनीति की शतरंज में अगला मोहरा बनना चाहते हैं। ट्रंप और पुतिन की प्रस्तावित बुडापेस्ट बैठक को लेकर उन्होंने कहा है — “अगर मुझे बुलाया गया, तो ज़रूर शामिल होऊंगा।” इस बयान को समझा जाए तो मतलब ये है कि, “बैठक में शामिल होने की शर्त है — मुझे बुलाया भी जाए, और मेरी बात सुनी भी जाए!” Trump-Putin की टेलीफोनिक बातचीत और ‘Budapest Calling’ गुरुवार को ट्रंप और पुतिन के बीच हुई फोन बातचीत के बाद खबर आई कि दोनों जल्द ही हंगरी…

Read More