प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCEA) की बैठक में रेलवे के लिए बड़ी सौगात दी गई है।सरकार ने 24,634 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले चार बड़े मल्टी-ट्रैकिंग रेलवे प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है, जो महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ के 18 ज़िलों को कवर करेंगे। कहाँ-कहाँ बनेंगी नई लाइन्स? वर्धा-भुसावल (महाराष्ट्र) – तीसरी और चौथी लाइन | 314 KM गोंदिया-डोंगरगढ़ (महाराष्ट्र+छत्तीसगढ़) – चौथी लाइन | 84 KM बड़ौदा-रतलाम (गुजरात+MP) – तीसरी और चौथी लाइन | 259 KM इटारसी-भोपाल (MP) –…
Read More