उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कनियांन गांव में पहुंचे केंद्रीय मंत्री और RLD प्रमुख चौधरी जयंत सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए एक ऐसा सियासी शॉट मारा कि विपक्ष को कैच भी करने का मौका नहीं मिला। उन्होंने ज़ोरदार दावा करते हुए कहा कि “उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA की जीत पक्की है।” वजह? “विपक्ष के कई सांसद अब हमारे संपर्क में हैं… और शायद दिल भी!” विपक्ष को घबराहट हो रही है, इसलिए फैला रहे हैं “डर का GST” विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे “वोट चोरी” के आरोपों…
Read More