सोने का हाल बेहाल! 9 हज़ार सस्ता गोल्ड, चांदी भी जमीन पर फिसली

सोने के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। जो 24 कैरेट गोल्ड कुछ समय पहले ₹1,33,000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच चुका था, अब वही ₹1,23,255 पर आ चुका है (MCX के अनुसार)। मतलब साफ है – गोल्ड पहनने से ज्यादा, उसे पकड़कर रखना भी अब “लक्ज़री रिस्क” हो गया है! IBJA के अनुसार, दाम ₹1,22,419 प्रति 10 ग्राम हैं, जबकि गुड रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक सोना ₹1,25,620 पर है।यानी रिकॉर्ड हाई से लगभग ₹9,000 की गिरावट — निवेशकों के दिल का तापमान भी अब गिरने लगा है।…

Read More