मेष (Aries) करियर में अड़चन, शादी के प्रस्ताव संभव।आज कार्यस्थल की मशीनरी में दिक्कतें आ सकती हैं। वास्तु उपाय लाभ देंगे। संतान से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिल सकती है। वृषभ (Taurus) खर्च बढ़ेगा, लेकिन नए मौके भी आएंगे।मांगलिक कार्यों पर खर्च होगा। विरोधी सक्रिय रहेंगे, पर आपकी सूझबूझ काम आएगी। रिश्तों में समझदारी जरूरी है। मिथुन (Gemini) पारिवारिक सहयोग से काम बनेंगे।रिश्तेदार की मदद से अधूरे काम पूरे होंगे। व्यापार में बदलाव हो सकता है। ससुराल पक्ष से खुशखबरी मिलेगी। कर्क (Cancer) प्रोफेशन से संतुष्टि नहीं, पर सुधार संभव।काम…
Read More