Etah BLO Controversy: शीतलपुर में पूरे परिवार के वोट कटेे—जांच शुरू!

जनपद एटा में कोतवाली नगर क्षेत्र के ब्लॉक शीतलपुर की ग्राम पंचायत एक नए विवाद से हिल गई है। संगम सोलंकी नामक ग्रामीण ने आरोप लगाया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की समय सीमा खत्म होने से पहले ही पूरा परिवार मतदाता सूची से गायब कर दिया गया। मतलब— “कभी वोट थे… और एक दिन अचानक नहीं थे!” गांव में चर्चा—क्या ये वोट कटना है या वोट-मैजिक? BLO पर कर्तव्यहीनता, अभद्रता और ‘ऊपर से प्रेशर’ वाला बयान वायरल संगम सोलंकी के अनुसार जब उन्होंने BLO हरिओम प्रजापति से पूछा कि वोट…

Read More