चुनाव से पहले नोटों का रेल-यात्रा! वैशाली एक्सप्रेस से पकड़े गए एक करोड़

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार देर रात जीआरपी को बड़ी सफलता मिली, जब नियमित चेकिंग के दौरान वैशाली एक्सप्रेस से एक युवक पकड़ा गया — और उसके बैग से निकल आए नोटों के बंडल पर बंडल! गिनती हुई तो रकम निकली करीब ₹1 करोड़। जीआरपी के मुताबिक, यह रकम बिहार के मोकामा पहुंचाई जानी थी, जहां चुनावी सरगर्मी जोरों पर है। कौन है यह कैश-करियर युवक? युवक ने खुद को मुकुंद माधव, निवासी मोकामा, जिला पटना बताया। पूछने पर उसने कहा — “मैं किसी परिचित के कहने पर नकदी लेकर…

Read More