रविवार की रात, अफ़ग़ानिस्तान के पूर्वी पहाड़ी इलाकों में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया। वक्त था रात के 11:47 बजे, जब लोग या तो सो रहे थे या बिजली ना होने के कारण अंधेरे में ही बैठे थे। इस झटके ने सबसे ज़्यादा असर डाला कुनार और नंगरहार सूबों पर — यानी वही इलाके जो हर साल प्राकृतिक आपदाओं की हिट लिस्ट में सबसे ऊपर होते हैं। अब तक 20+ मौतें, लेकिन असली आंकड़े अभी पहाड़ों में फंसे हैं स्थानीय अधिकारियों की मानें तो अब तक 20 से ज़्यादा मौतें…
Read More