“Bangladesh हिला… Bengal दहला! Kolkata–Siliguri में हड़कंप”

पश्चिम बंगाल के कोलकाता, सिलीगुड़ी, मालदा, नादिया, कूचबिहार और दक्षिण दिनाजपुर में शुक्रवार की सुबह धरती ऐसे हिली जैसे किसी ने “स्नूज़” दबाकर फिर से करवट ली हो।लोग ऑफिस–होम से भागकर बाहर निकल आए—मानो अचानक मोर्निंग वॉक का फ्री पास मिल गया हो! किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं, लेकिन 10–12 सेकंड की हल्की कंपकंपी ने लोगों की दिल की धड़कन को 5.5 तक पहुंचा दिया। Bangladesh में आया 5.5 Magnitude का Earthquake — और Bengal तक हिल गया नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार झटकों की…

Read More