Maduro के बाद Petrogate? Trump की चेतावनी से कांपा Latin America

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी की अमेरिकी हिरासत के बाद पूरी दुनिया की नजर अब Latin America पर टिक गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump की हालिया चेतावनी ने संकेत दे दिए हैं कि यह कार्रवाई सिर्फ वेनेजुएला तक सीमित नहीं थी। सवाल साफ है—क्या Colombia अगली बारी पर है? Trump Doctrine: Drugs, Cartels और Direct Action राष्ट्रपति ट्रंप ने बिना किसी कूटनीतिक घुमाव के साफ शब्दों में कहा है कि जो देश ड्रग्स प्रोडक्शन, नार्को-कार्टेल्स और क्रिमिनल नेटवर्क्स को पनाह देंगे, उनके खिलाफ अमेरिका “ज़रूरत…

Read More