उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार रात 28 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा वाराणसी के पहले पुलिस कमिश्नर रहे IPS सतीश गणेश के ट्रांसफर की हो रही है। वजह? अधिकारिक तौर पर तो प्रशासनिक बताया जा रहा है, लेकिन कई हलकों में ये सवाल उठ रहा है — “इतना देर से क्यों?” तेलुगू बोले अफसर और बना दिल का हीरो वाराणसी तैनाती के दौरान गोदौलिया चौराहे पर आंध्र प्रदेश की एक बुजुर्ग महिला गुम हो गई थी। सतीश गणेश ने जब तेलुगू में माइक पर एनाउंसमेंट किया, तो…
Read More