“अब बारी ‘Women in Blue’ की – टीम करेगी श्रीलंका में दहाड़!”

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आखिरकार ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है। हरमनप्रीत कौर इस बार भी कप्तानी करेंगी, और उनके साथ स्मृति मंधाना उपकप्तान की भूमिका में होंगी — यानी ड्रेसिंग रूम में भी दम और मैदान में भी धम! वर्ल्ड कप शेड्यूल – बेंगलुरु से कोलंबो तक शुरुआत: 30 सितंबर 2025, भारत बनाम श्रीलंका, बेंगलुरु फाइनल: 2 नवंबर 2025 मेजबान: भारत और श्रीलंका और हां, बारिश हुई तो DLS नहीं, Dilli ke Snacks लागू होंगे (सटायर…

Read More