लॉर्ड्स टेस्ट का दूसरा दिन स्कोर बोर्ड पर भले ही धीमा रहा हो, लेकिन मैदान पर मानसिक और तकनीकी स्तर पर इतनी हलचल रही कि दर्शक उबासी लेने की बजाय दांतों तले उंगलियां दबाते रहे। यह वह दिन था जब गेंदबाज़ी, बल्लेबाज़ी और बॉडी लैंग्वेज — तीनों ही भाषा बन गईं। जसप्रीत बुमराह: संयम, स्विंग और सस्पेंस टीम मैनेजमेंट ने बुमराह को एजबेस्टन में आराम देकर लॉर्ड्स के लिए चकाचौंध से भरा मंच तैयार कर दिया था। बुमराह ने बेन स्टोक्स का स्टंप उड़ा कर बता दिया कि वह सिर्फ़…
Read More