किश्तवाड़ में बादल फटने से 38 की मौत, मचैल माता यात्रा पर भी असर

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले के चाशोटी क्षेत्र में बुधवार सुबह बादल फटने (Cloudburst) की घटना ने तबाही मचा दी। बीबीसी के अनुसार, ज़िला उपायुक्त (DC) पंकज शर्मा ने 38 लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि 70 से अधिक घायल जिला और ब्लॉक अस्पतालों में भर्ती हैं। Flash Flood और राहत कार्य जारी बादल फटने की वजह से फ़्लैश फ्लड जैसी स्थिति पैदा हो गई, जिससे कई घर और दुकानें बह गईं। यह इलाका मचैल माता यात्रा का शुरुआती बिंदु है, जिससे स्थिति और संवेदनशील हो गई। DC किश्तवाड़…

Read More