“CBOs से बोले मामा नतुंग – सरकार सुपरहीरो नहीं है!”

अरुणाचल प्रदेश के गृह और स्वदेशी मामलों के मंत्री मामा नतुंग ने साफ शब्दों में कहा है कि “सरकार अकेले हर समस्या का समाधान नहीं कर सकती।”वे गुरुवार को स्वदेशी मामलों के विभाग द्वारा आयोजित समुदाय आधारित संगठनों (CBOs) के साथ बैठक को संबोधित कर रहे थे। क्या बोले मामा नतुंग? “कुछ ऐसे अहम मुद्दे हैं, जिनमें समुदाय की भूमिका सरकार से भी ज़्यादा अहम हो जाती है।” बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हुई? इस इंटरएक्टिव बैठक में 19 संघीय CBOs और अरुणाचल स्वदेशी जनजाति फोरम ने हिस्सा लिया।…

Read More