डोनाल्ड ट्रंप की “Make America Great Again” पॉलिसी भले ही अमेरिका में वोट बटोर रही हो, लेकिन उसका साइड इफेक्ट भारत-चीन के रिश्तों पर भी दिखने लगा है। टैरिफ की मार से चीन को झटका, और अब वो भारत से रिश्ते सुधारने की कोशिश में जुटा है। गुरुवार को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “भारत और चीन का साथ आना दोनों देशों के लिए फायदेमंद है। हम ग्लोबल साउथ के महत्वपूर्ण पार्टनर हैं।” यानि अब “बॉर्डर पर तनाव कम, बॉर्डर ट्रेड ज़्यादा” वाली स्क्रिप्ट लिखी जा रही है।…
Read More