BJP में ‘भीतरी आग’ ने किया माहौल गर्म, विपक्ष बोले – पॉपकॉर्न लाओ!

जब विपक्ष सोचे कि हमें तो मेहनत करनी होगी, वहीं बीजेपी ने कहा — “हम खुद ही खुद को हराने के लिए काफी हैं।”जी हां, उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, बीजेपी के नेता ‘परिवारिक बहस’ को सार्वजनिक मंचों पर ले आए हैं। और विपक्ष? वो बस ताली बजा रहा है। पूर्व से पश्चिम तक BJP में ‘भीतरघात का महोत्सव’ चुनाव की गर्माहट में BJP का कुनबा कुछ ज़्यादा ही ‘हॉट’ हो गया है। कोई नेता बयानबाज़ी में मशगूल है, तो कोई ‘पार्टी विद डिफरेंस’ को ‘पार्टी…

Read More