लखनऊ से लिफ्ट मारकर ISS पहुंचेगा भारत का स्टार पायलट!

लखनऊ की गलियों में क्रिकेट की गेंद उड़ाते हुए बड़े हुए शुभांशु शुक्ला अब सीधे अंतरिक्ष की सैर पर निकलने वाले हैं। Axiom Mission-4 के तहत वो 8 जून को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए रवाना होंगे, और भारत का नाम नई ऊँचाइयों पर पहुंचाएंगे। और हाँ, वो केवल चाय की चुस्कियों से आगे बढ़कर पूरे मिशन के कैप्टन भी होंगे! आरोग्य मंदिर बनाम मोहल्ला क्लिनिक – दिल्ली की हेल्थ वॉर शुरू! राकेश शर्मा के बाद फिर भारत की अंतरिक्ष गाथा शुभांशु शुक्ला राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में…

Read More