BB19: अमाल मलिक निकले ‘पलटीमार प्रो’, अवेज से झगड़ा-गले-गपशप!

इस हफ्ते, सिंगर अमाल मलिक ने अपने रियलिटी शो करियर में वो कर दिखाया, जिसे “गले लगाओ, धोखा दो, फिर sorry बोलो” स्ट्रैटेजी कहा जा सकता है। पहले अवेज दरबार को नॉमिनेट किया, फिर नगमा मिराजकर की बुराई की, और आखिर में अवेज को गले लगाकर माफी मांग ली। अब जनता पूछ रही है – “ये Bigg Boss है या स्टेज शो, जहां सबकुछ स्क्रिप्टेड लगता है?” Amall का चुगली चैलेंज: पहले भड़काओ, फिर butter लगाओ! शुरुआत में अमाल ने नगमा और अवेज को “पति-पत्नी टाइप जुगलबंदी” कहकर घरवालों के…

Read More