बांग्लादेश से आई हिल्सा, पर दाम सुनकर मुँह सूख गया

दुर्गा पूजा से पहले Tripura वालों के चेहरे पर हिल्सा की महक से जो मुस्कान आनी थी, वो अब EMI में बदलने वाली है! जी हाँ, बांग्लादेश से आयात हुई 2,000 किलो हिल्सा मछली की पहली खेप गुरुवार को अखौरा बॉर्डर से राज्य में पहुँची — लेकिन इसकी कीमत सुनकर कई भक्तों ने मछली को देखकर भी ‘व्रत’ का मन बना लिया। 1,125 रुपये में आया, पर 2,000 में मिलेगा! तपस घोष, जो स्थानीय मछली आयातक हैं, उन्होंने बताया कि बांग्लादेश सरकार ने 12 टन हिल्सा के निर्यात को मंज़ूरी…

Read More