9 जुलाई को आपके घर की लाइट जले, तो बिजलीकर्मियों को धन्यवाद दें

अगर 9 जुलाई को आपके घर की लाइट जले, तो बिजलीकर्मियों को धन्यवाद दें — क्योंकि उन्होंने हड़ताल के बावजूद कोशिश की है कि जनता परेशान न हो, सिर्फ सरकार हो। 27 लाख कर्मचारियों ने बिजली क्षेत्र के निजीकरण के खिलाफ एक दिन की सांकेतिक हड़ताल का ऐलान किया है। इसे सिर्फ हड़ताल नहीं, “जनआंदोलन की टेस्टिंग सप्लाई” कहा जा रहा है। दीपिका की चुप्पी और रणवीर की क्लीन फीड – सोशल मीडिया पर मची आफत निजीकरण का ‘शॉर्ट सर्किट’ बिजलीकर्मी कह रहे हैं कि निजीकरण से बिजली सस्ती नहीं,…

Read More