“ना खुद रिटायर होंगे, ना किसी को होने देंगे!” अखिलेश का संघ पर वार

राजनीतिक गलियारों में इन दिनों रिटायरमेंट की उम्र सबसे गरम मुद्दा बना हुआ है — और इस आग में अब अखिलेश यादव ने भी चुटकी भर नमक डाल दिया है। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को साफ किया कि उन्होंने कभी किसी को 75 साल में रिटायर होने की सलाह नहीं दी, लेकिन इस बयान के बाद अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए सीधे वार कर डाला। अखिलेश का तंज: “ना खुद रिटायर होंगे, ना किसी को होने देंगे” सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर अखिलेश यादव…

Read More