“कभी खट्टा, कभी मीठा… सितारों का आज का स्वाद कुछ यूं रहेगा!”

सितारों की चाल, ग्रहों की दशा और नक्षत्रों की दिशा – आज 16 सितंबर 2025 को बन रहा है एक खास ज्योतिषीय संगम। आर्द्रा और पुनर्वसु नक्षत्र के संयोग के साथ मंगल और शुक्र की खास स्थिति त्रिएकादश योग का निर्माण कर रही है। पंचांग के अनुसार आज का दिन न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से शुभ है, बल्कि कई राशियों के लिए अवसरों से भरा भी है। आज का दिन कुछ राशि वालों के लिए “कर्म करोगे तो फल मिलेगा” की कहावत को सच साबित कर सकता है, वहीं कुछ…

Read More