बहराइच में स्कूली बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़, AIIMS स्कूल पर गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में स्कूल वाहनों की सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। सरकार का फोकस बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर है — जिसमें परमिट की अनिवार्यता, वाहन की फिटनेस, चालक का पुलिस व मेडिकल सत्यापन, और मासिक RTO निरीक्षण शामिल हैं। लेकिन, ज़मीनी हकीकत कुछ और ही कहती है। बहराइच के AIIMS स्कूल में हालात कुछ ऐसे हैं कि सरकार के निर्देश सिर्फ़ कागज़ों तक सीमित रह गए हैं। 8 सीट की वैन में 14 बच्चे: ये स्कूली वाहन है या ‘Human Tetris’?…

Read More