लखनऊ के हजरतगंज की रहने वाली कविता निषाद ने बुधवार को गोमती में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। पति महेश की मौत के बाद वे लगातार न्याय की गुहार लगाती रहीं, लेकिन जब हर दरवाजा बंद मिला तो उन्होंने खुद मौत को गले लगा लिया। गांव-गांव सरकार भवन! अब “दरखास देईं त तुरंते सुनवाई” FIR दर्ज, फिर भी आरोपी ‘आदरपूर्वक’ आज़ाद कविता के पति महेश ने 2 अप्रैल को आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने एक वीडियो में सीधे तौर पर सेवानिवृत्त जज अनिल कुमार श्रीवास्तव और उनकी पत्नी को…
Read More