भारत का करारा जवाब: पाकिस्तान आतंक फैला रहा, IMF से चला रहा देश

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पर्वतनेनी हरीश ने वो कर दिखाया जो हर पड़ोसी से तंग आम भारतीय करना चाहता है—सामने खड़े होकर ‘सच्चाई की गोली’ चलाना। हरीश ने पहलगाम हमले के बाद भारत की कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का ज़िक्र करते हुए साफ कहा, “सीमा पार से आतंक का एक्सपोर्ट करने वालों को इसका भारी भुगतान करना होगा।” मतलब ये कि अब अगर आतंकवाद “Made in Pakistan” टैग के साथ आएगा, तो भारत की प्रतिक्रिया “Made in Precision” होगी। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का खुलासा: सर्जिकल स्टाइल में…

Read More