इंडोनेशिया स्कूल हादसा: मलबे में अब ‘कोई उम्मीद नहीं’, 59 अब भी लापता!

इंडोनेशिया के सिदोआर्जो शहर में जो हुआ, वह किसी बुरे सपने से कम नहीं था। दो मंज़िला इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल की इमारत अचानक गिर गई — और उसी के साथ कई ज़िंदगियां भी मलबे में दब गईं। सैकड़ों छात्र थे अंदर, ज़्यादातर किशोर जब हादसा हुआ, स्कूल के अंदर सैकड़ों बच्चे मौजूद थे। राहत एजेंसी (BNPB) के अनुसार अब तक 5 छात्रों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि करीब 100 छात्र घायल हैं। 13 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया, जिनमें से दो ने बाद में दम…

Read More