मणिपुर के एकमात्र राज्यसभा सांसद सनाजाओबा लीशेम्बा को अब लगता है ट्विटर (या कहें “X”) की राजनीति ज़मीनी राजनीति से ज़्यादा टेढ़ी होती जा रही है। एक एक्स यूज़र शालिनी शुक्ला ने उन्हें ‘अरम्बाई टेंगोल’ संगठन का नेता बताकर जो पोस्ट ठोकी, उससे सांसद साहब इतने व्यथित हुए कि उन्होंने सीधे पुलिस कमिश्नर और साइबर क्राइम सेल को पत्र ठोक दिया। क्या कहा गया शिकायत में? सांसद जी के निजी सचिव मैसनाम शिवदत्त ने शिकायत दर्ज कराते हुए लिखा कि “शालिनी की पोस्ट ने सांसद के चरित्र का हनन किया…
Read More