“आज 15 की मौत होगी”: रायबरेली में गेट पर चिपका डरावना खत!

अमरेश की रिपोर्ट रायबरेली जिले के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के मोन गांव में शनिवार दोपहर एक रहस्यमयी और डरावनी चिट्ठी ने सभी को हिलाकर रख दिया।जहां पहले से ही गांव में ड्रोन से रेकी कर चोरी की अफवाहें फैली थीं, वहीं अब एक धमकी भरा पत्र सामने आने से माहौल तनावपूर्ण और भयभीत हो गया है। क्या लिखा था उस पर्ची में? डाक विभाग में कार्यरत रामकुमार के घर के गेट पर यह पत्र मिला। पत्र में लिखा था- “आज नौ बजकर तीस मिनट पर दस घर में चोरी करेंगे……

Read More