मथुरा में श्रीकृष्ण को अर्पित हुई 6 महीने में बनी मेघ धनुष पोशाक

मथुरा में जन्माष्टमी की तैयारियों के बीच आज एक ऐतिहासिक और भावनात्मक क्षण देखने को मिला। भगवान श्रीकृष्ण को विशेष ‘मेघ धनुष पोशाक’ और दिव्य आभूषण अर्पित किए गए, जिसे देखने के लिए देशभर से श्रद्धालु मथुरा पहुंचे। 6 महीने की कारीगरी, भक्ति का अद्वितीय स्वरूप इस भव्य पोशाक को तैयार करने में पूरे छह महीने का समय और दर्जनों कुशल कारीगरों और श्रद्धालु भक्तों की मेहनत लगी।हर धागा, हर रंग और हर डिजाइन में सनातन परंपराओं की झलक देखने को मिली। भक्तों का मानना है – “इस श्रृंगार से…

Read More