जब पूरी दुनिया महिलाओं को बराबरी की लड़ाई के लिए झूझते देख रही थी, सनातन धर्म तब से नारी को देवी, जगत जननी और शक्ति मानता आ रहा है। यहाँ नारी कोई अबला नहीं, बल्कि “शक्ति स्वरूपा” है — वही शक्ति जिससे त्रिमूर्ति भी संचालित होते हैं। शक्ति के तीन रूप: देवी, जननी और ज्ञान सनातन में स्त्री को केवल गृहिणी या माता तक सीमित नहीं किया गया। वह सरस्वती बनकर ज्ञान देती है, लक्ष्मी बनकर समृद्धि लाती है और काली/दुर्गा बनकर राक्षसों का नाश करती है। यह दृष्टिकोण दिखाता…
Read More