प्यार, पिस्टल और पेंडिंग जवाब – सोनम-राज अभी जेल में ही रहेंगे

शिलांग की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए पेश किए गए सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा कुछ बोलना तो दूर, जज की नज़रों से भी आंख नहीं मिला सके। कोर्ट ने दोनों की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ा दी है। जज साहब ने सेहत का हाल पूछा तो दोनों ने बस हल्का सा “हम ठीक हैं” वाला एक्सप्रेशन दे दिया। जब पूछा गया कि “कुछ कहना है?”, तब दोनों ने वही किया जो अब तक कर रहे हैं — मुंह बंद, मन में प्लान बंद। शिलांग पुलिस की तफ्तीश…

Read More